माटी कार्बन (Mati Carbon) पहल ने XPRIZE Carbon Removal Competition में $50 मिलियन का पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार मस्क फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित था, जिसका उद्देश्य वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) को स्थायी रूप से हटाने के अभिनव उपायों को प्रोत्साहित करना है।
माटी कार्बन पहल के तहत तकनीक
उन्नत रॉक वेदरिंग (Enhanced Rock Weathering : ERW)
- तकनीक का मूल सिद्धांत : प्राकृतिक चट्टानों (विशेषकर बेसाल्ट) को महीन पाउडर में पीसकर खेतों में फैलाया जाता है। बारिश के पानी एवं वायुमंडलीय CO₂ के साथ प्रतिक्रिया करके ये चट्टानें बाइकार्बोनेट का निर्माण करती हैं जो स्थायी रूप से कार्बन को पृथ्वी के भीतर बंद (ट्रैप) कर देती हैं।
- उन्नत रॉक वेदरिंग तकनीक के लाभ
- कार्बन पृथक्करण : वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को स्थायी रूप से हटाया जाता है।
- मृदा पोषण : चट्टानों में उपस्थित खनिज मृदा को समृद्ध करते हैं जिससे फसल उत्पादकता में 20-70% तक वृद्धि देखी गई है।
- कृषक लाभ : छोटे किसानों की उपज एवं आमदनी में सुधार।
- माटी कार्बन पहल का वैश्विक विस्तार
- मुख्य क्षेत्र : भारत, तंजानिया और जाम्बिया जैसे विकासशील देशों में सक्रिय
- लक्ष्य : वर्ष 2040 तक 100 मिलियन टन CO₂ को हटाना और 100 मिलियन छोटे किसानों के जीवन में सुधार लाना।
- कार्यशैली : गैर-लाभकारी मॉडल को अपनाकर वेंचर पूंजी के प्रभाव से स्वतंत्र रहना।