New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

स्पेन ने यूरो कप जीता

EUROCUP

चर्चा में क्यों ?

  • स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर यूरो कप जीत लिया। 
  • फाइनल मुकाबले का आयोजन बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियन स्टेडियम में किया गया था 
  • इसमें स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया  
  • यह स्पेन का चौथा यूरो कप ख़िताब है 
  • स्पेन इससे पहले वर्ष 1964, 2008 और 2012 में भी यूरो कप जीत चुका है।
  • यह यूरो कप का 17वां संस्करण था 
  • इसका आयोजन जर्मनी में किया गया था 
  • इसमें 24 टीमों ने भाग लिया था।

यूरो कप

  • इसे UEFA यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के नाम से भी जाना जाता है
  • इसका आयोजन यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) द्वारा किया जाता है। 
  • इसकी शुरुआत वर्ष 1960 में हुई थी 
  • यह हर 4 वर्ष में एक बार आयोजित होता है
  • स्पेन ने सबसे अधिक चार बार यूरो कप जीता है 
  • जर्मनी ने तीन बार यूरो कप जीता है

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने यूरो कप 2024 का ख़िताब जीता ?

(a) स्पेन 

(b) इंग्लैंड 

(c) जर्मनी 

(d) फ़्रांस 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR