New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

SPICED योजना

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में भारतीय मसाला बोर्ड ने SPICED योजना की शुरुआत की 
  •  इसका पूरा नाम "निर्यात विकास के लिए प्रगतिशील, अभिनव और सहयोगात्मक हस्तक्षेपों के माध्यम से मसाला क्षेत्र में स्थिरता" है 
  • इसके लिए कुल 422.30 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है 

उद्देश्य 

  • इलायची की उत्पादकता में सुधार करना
  • निर्यात के लिए मसालों की गुणवत्ता को बढ़ाना 
  • मसालों और मूल्यवर्धित मसाला उत्पादों के निर्यात को बढ़ाना 

भारतीय मसाला बोर्ड

  •  भारतीय मसालों के विकास, प्रचार और संवर्धन के लिए एक संगठन है। 
  • यह भारतीय निर्यातकों एवं विदेशी आयातकों के बीच एक संगठन के रूप में कार्य करता है।
  • गठन – वर्ष 1987 
  • मुख्यालय - कोच्चि (केरल) 
  • कार्य - 
    • मसालों के निर्यातक के रूप में पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी करना 
    • मसालों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम और परियोजनाएं शुरू करना 
    • मसाला पार्कों की स्थापना करना
    • मसालों के प्रसंस्करण में बुनियादी ढांचे में सुधार करना 
    • मसालों के औषधीय गुणों का अध्ययन और अनुसंधान को सहायता देना और प्रोत्साहित करना

प्रश्न  - भारतीय मसाला बोर्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(a) मुंबई 

(b) दिल्ली 

(c) हैदराबाद 

(d) कोच्चि

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR