चर्चा में क्यों
हाल ही में, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग के तीसरे संस्करण को जारी किया है।
प्रमुख बिंदु
- इस रैंकिंग के तहत राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को 5 श्रेणियों सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले, शीर्ष प्रदर्शन करने वाले, लीडर्स, आकांक्षी लीडर्स और उभरते स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में वर्गीकृत किया गया है।
- गुजरात और कर्नाटक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हैं, जबकि केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश को लीडर्स श्रेणी के अंतर्गत रखा गया हैं।
- केंद्र-शासित प्रदेशों और उत्तर-पूर्वी राज्यों की श्रेणी में मेघालय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा जबकि जम्मू और कश्मीर शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा।
- राज्यों का मूल्यांकन 7 व्यापक सुधार क्षेत्रों में किया गया जिसमें संस्थागत सहायता से लेकर नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना, बाजार तक पहुँच, इनक्यूबेशन सहायता, फंडिंग सहायता, सक्षमकर्ताओं के क्षमता निर्माण को संरक्षण सहायता देना शामिल हैं।
- विदित है कि वर्ष 2018 से देश भर में स्टार्ट-अप का निर्माण करने और व्यवसाय करने में सुगमता प्रदान करने के लिये उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा स्टार्ट-अप रैंकिंग को जारी किया जा रहा है।