New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक 2024

प्रारंभिक परीक्षा – स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक 2024
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

चर्चा में क्यों 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा 10 से 18 जनवरी, 2024 तक स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक 2024 का आयोजन किया जा रहा है।

start-up-india

प्रमुख बिंदु 

  • देश के स्टार्ट-अप्स, उद्यमियों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारकों को एक साथ लाने के उद्देश्य से वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) भारतीय स्टार्ट-अप इको-सिस्टम और राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस (16 जनवरी 2024) मनाने के लिए  स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक का आयोजन कर रहा है।

innovation-week

  • इनोवेशन वीक 2024 के दौरान डीपीआईआईटी के सचिव 11 जनवरी 2024 को गुजरात के गांधीनगर में दसवें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में स्टार्ट-अप सेमिनार: 'स्टार्ट-अप अनलॉकिंग इनफिनिट पोटेंशियल' में उद्घाटन भाषण देंगे
  • स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक का उद्देश्य व्यापार नेटवर्किंग, ज्ञान साझाकरण और समावेशी सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करना है।
  • 16 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस समारोह के हिस्से के रूप में डीपीआईआईटी राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार 2023, राज्यों के स्टार्ट-अप रैंकिंग फ्रेमवर्क के चौथे संस्करण, स्टार्ट-अप इंडिया के तहत दो प्रमुख पहलों के लिए परिणाम  की घोषणा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
  • भारतीय उद्यमियों द्वारा जिलों में विकसित किए जा रहे नवाचारों का स्वागत करने के लिए इनक्यूबेटरों द्वारा देश में कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
  • इन आयोजनों में स्टार्ट-अप्स के लिए समर्पित कार्यशालाएं, मेंटरशिप सत्र, हितधारक गोलमेज वार्ता और पैनल चर्चाएं आदि शामिल हैं।
  • 10 से 17 जनवरी 2024 तक आठ वर्चुअल ‘आस्क मी एनीथिंग’ (Ask Me Anything', (AMA) प्रत्यक्ष सत्र आयोजित करने की योजना है, जिसमें इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, निवेशक, सलाहकार, यूनिकॉर्न, कॉरपोरेट्स, स्टार्ट-अप, शिक्षाविद और सरकार सहित स्टार्ट-अप इको-सिस्टम एनेबलर्स शामिल होंगे ताकि इको-सिस्टम की क्षमता का निर्माण किया जा सके।

start-up-india-2024

  • इसके अलावा 'हाउ टू स्टार्ट-अप' (How to Start-up')पर केंद्रित पांच समर्पित मेंटरशिप सत्र आयोजित करने की योजना बनाई गई है , जिससे व्यवसाय संरचनाओं को समझने किसी इकाई को शामिल करने की प्रक्रियाओं एवं किसी व्यवसाय संबंधी योजना बनाने जैसे विषयों पर इच्छुक उद्यमियों और छात्र उद्यमियों की क्षमता निर्माण पर केंद्रित होंगे।
  • नवाचार व स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने और देश के स्टार्ट-अप इको-सिस्टम में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक मजबूत इको-सिस्टम बनाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 जनवरी 2016 को स्टार्ट-अप इंडिया पहल की शुरुआत की थी।
  • राष्ट्र निर्माण, सामाजिक आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता में योगदान देने वाले स्टार्ट-अप्स की पहचान पर जोर और उन्हें बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 में 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस घोषित किया।
  • 16 जनवरी 2024 को स्टार्ट-अप इंडिया के लॉन्च के आठ वर्ष भी पूरे हो रहे हैं।
  • वर्ष 2016 में लगभग 400 स्टार्ट-अप थे एवं वर्ष 2024 में यह संख्या  1,17,000 से अधिक हो गई है।
  • स्टार्ट-अप इंडिया पहल विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण को साकार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार

  • राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार ऐसे उत्कृष्ट स्टार्ट-अप एवं इको-सिस्टम समर्थकों को पहचानने और पुरस्कृत करने की एक पहल है, जो रोजगार सृजन, सम्पदा सृजन की उच्च क्षमता वाले, मापन योग्य सामाजिक प्रभाव का प्रदर्शन करने वाले नवीन उत्पादों तथा समाधानों और निरंतर बढ़ने वाले उद्यमों का निर्माण कर रहे हैं।

स्टार्ट-अप रैंकिंग

  • राज्यों की स्टार्ट-अप रैंकिंग डीपीआईआईटी द्वारा विकसित और जारी की जाने वाली एक समय आधारित क्षमता निर्माण प्रक्रिया है
  • यह स्टार्ट-अप के विकास के लिए अनुकूल इको-सिस्टम बनाने के उनके प्रयासों पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का मूल्यांकन करती है।
  • इस रैंकिंग  का प्रमुख उद्देश्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अच्छे व्यवहारों की पहचान करने, सीखने तथा बदलने की सुविधा प्रदान करने, स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को बढ़ावा देने और राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को तेज करने के लिए राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा नीतिगत हस्तक्षेप को उजागर करना है।
  • 31 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) पहल को बढ़ावा देने के लिए डीपीआईआईटी युवा कार्यक्रम विभाग के साथ भी सहयोग कर रहा है।
  •  एम वाई भारत सरकार के समग्र दायरे के भीतर युवा विकास और युवाओं के नेतृत्व वाले विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी-संचालित सुविधा प्रदाता है।
  •  इनोवेशन वीक के दौरान देश के युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से एम वाई भारत के लिए विभिन्न आउटरीच गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 10 से 18 जनवरी, 2024 तक स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
  2. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 में 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस घोषित किया।
  3. नवाचार व स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने और देश के स्टार्ट-अप इको-सिस्टम में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 16 जनवरी 2016 को स्टार्ट-अप इंडिया पहल की शुरुआत की थी।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 

 (c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक के महत्व  की विवेचना  कीजिए।

स्रोत :pib

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR