चर्चा में क्यों
हाल ही में, विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक का चौथा संस्करण जारी किया गया।
प्रमुख बिंदु
- वर्ष 2021-22 के लिये जारी राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक में बड़े राज्यों में प्रथम तीन स्थान तमिलनाडु , गुजरात और महाराष्ट्र को प्राप्त हुआ हैं। छोटे राज्यों में गोवा पहले स्थान पर है, उसके पश्चात् मणिपुर और सिक्किम का स्थान है।
- केंद्र शासित प्रदेशों में प्रथम तीन स्थान जम्मू और कश्मीर, दिल्ली और चंडीगढ़ ने हासिल किया है।
सूचकांक के बारे में
- इस सूचकांक को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा जारी किया जाता है। यह सूचकांक खाद्य सुरक्षा के पाँच मानकों मानव संसाधन एवं संस्थागत डेटा, अनुपालन (Compliance), खाद्य परीक्षण - बुनियादी ढांचा एवं निगरानी, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण तथा उपभोक्ता अधिकारिता पर राज्यों के प्रदर्शन को मापता है।
- इस सूचकांक को देश में खाद्य सुरक्षा से जुड़े पारितंत्र में प्रतिस्पर्धी एवं सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018-19 में शुरू किया गया था। यह सूचकांक नागरिकों को सुरक्षित एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में मदद करता है।