चर्चा में क्यों?
- हाल ही में, आयुष मंत्रालय ने मैसर्स इंवेस्ट इंडिया के सहयोग से आयुष क्षेत्र के योजनाबद्ध और व्यवस्थित विकास के लिये ‘रणनीतिक नीति और सुविधा ब्यूरो’ (SPFB) नामक एक रणनीतिक इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया है।
- आयुष मंत्रालय निवेश प्रस्ताव जारी करने, पूछे गये प्रश्नों का जबाव देने में तथा विभिन्न उद्योग संघों, सम्बद्ध निकायों और उद्योग प्रतिनिधित्व जैसे विभिन्न हितधारकों के साथ सम्बंध बनाने में ब्यूरो की सहायता करेगा।
एस.पी.एफ.बी. द्वारा किये जाने वाले कार्य-
- यह ब्यूरो मंत्रालय को रणनीतिक और नीतिगत पहल करने तथा इस क्षेत्र को पूर्ण क्षमतावान बनाने में समर्थन प्रदान करेगा।
- यह भारत में निवेश के विकल्पों की तलाश करने व नए अवसरों को प्रोत्साहित करने में मदद करेगा।
- एस.पी.एफ.बी. द्वारा किये जाने वाले कार्यों में ज्ञान सृजन व प्रबंधन तथा रणनीतिक नीति-निर्माण का समर्थन शामिल है।
- ये आयुष क्षेत्र के सम्बंध में समान दिशा-निर्देश व नियम बनाने के लिये स्टेट पॉलिसी बेंचमार्क को चिन्हित करेगा।
- निवेश सुविधा और समझौता ज्ञापन, विभिन्न विभागों, संगठनों तथा राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने, तथा विभिन्न राज्यों उप-क्षेत्रों की कम्पनियों और अन्य संस्थानों के मध्य साथ काम करने तथा समस्या समाधान हेतु संकल्प जारी करने का कार्य करेगा।