New
Delhi Centre : GS Foundation Batch, Starting from 30th Sept. 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी- विनेत्र

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में कलवरी सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी (विनेत्र) को आईएनएस सातवाहन, विशाखापत्तनम में शामिल किया गया।

सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी- विनेत्र

  • यह एक प्रशिक्षण सुविधा है 
  • इसका उपयोग कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों के चालक दल को बेसिक और रिफ्रेशर दोनों प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाएगा
  • इसका उद्देश्य संकटग्रस्त कलवरी-श्रेणी की पनडुब्बी से चालक दल की बच निकलने की क्षमताओं को बढ़ाना है।
  • इसका निर्माण टर्नकी परियोजना के रूप में मैसर्स एलएंडटी डिफेंस ने किया है।
  • इसे स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है
  • यह प्रशिक्षण सुविधा भारतीय नौसेना की परिचालन तत्परता, सुरक्षा प्रोटोकॉल और प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी 

प्रश्न - सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी- विनेत्र को किस जहाज में शामिल किया गया ?

(a) आईएनएस रणवीर

(b) आईएनएस अरिहंत

(c) आईएनएस विक्रमादित्य

(d) आईएनएस सातवाहन 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR