New
UPSC Foundation Course, Delhi & Prayagraj Centre | Call: 9555124124

अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-4 का सफल प्रक्षेपण किया गया 

ballistic-missile

 बैलिस्टिक मिसाइल

  • अग्नि-4, अग्नि सीरीज की चौथी मिसाइल है
  • इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाया है.
  • यह लंबी दूरी की परमाणु क्षमता से लैस, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है।
  • इसका वजन लगभग 17000 किलोग्राम है.
  • इसकी लंबाई करीब 20 मीटर है.
  • इस मिसाइल की रेंज 3500 से 4000 किलोमीटर है
  • यह 900 किमी की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है

अग्नि मिसाइल

  • अग्नि मिसाइलों का विकास डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की अगुवाई में एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) के तहत किया गया है। 
  • भारत सरकार ने इसे वर्ष 1983 में अनुमोदित किया था।
  • भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा इस श्रृंखला की मिसाइलों का विकास किया गया है।
  • एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत 5 मिसाइलों का विकास किया गया है-
  1. पृथ्वी :  यह कम दूरी की सतह-से-सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। 
  2. अग्नि : इसमें भिन्न-भिन्न रेंज वाली 5 बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं। 
  3. त्रिशूल : यह कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। 
  4. नाग : यह तीसरी पीढ़ी की टैंक-रोधी मिसाइल है। 
  5. आकाश : यह मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।

प्रश्न  - एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) की शुरुआत कब की गई थी ?

(a) वर्ष 1980

(b) वर्ष 1983 

(c) वर्ष 1986

(d) वर्ष 1990

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR