New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

एंटी-शिप शॉर्ट रेंज मिसाइल का सफल परीक्षण

चर्चा में क्यों ?

  • भारतीय नौसेना ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से स्वदेशी रूप से विकसित नौसेना एंटी-शिप मिसाइल - शॉर्ट रेंज (NASM-SR) का सफल परीक्षण किया। 
  • यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से भारतीय नौसेना के सी किंग एमके 42बी हेलीकॉप्टर से किया गया था।

NASM-SR मिसाइल की विशेषताएं

  • स्वदेशी वायु-प्रक्षेपित एंटी-शिप मिसाइल: यह समुद्र की लहरों के ऊपर उड़ते हुए अपने लक्ष्य पर सटीक वार करने में सक्षम है।
  • गति: 0.8 मैक की औसत गति।
  • इंजन: दो-चरणीय ठोस-प्रणोदक रॉकेट मोटर।
  • लंबाई और वजन: 3.6 मीटर लंबाई, 300 मिमी व्यास और लगभग 380 किलोग्राम वजन।
  • मारक क्षमता: अधिकतम 55 किमी।

मैन-इन-लूप विशेषता क्या है?

  • यह मिसाइल दोनों फायर एंड फॉरगेट और मैन-इन-लूप विशेषताओं से लैस है।
  • फायर एंड फॉरगेट: मिसाइल दागने के बाद पायलट के मार्गदर्शन की जरूरत नहीं होती।
  • मैन-इन-लूप: मिसाइल उड़ान के दौरान पायलट से संपर्क बनाए रखती है और लाइव तस्वीरें भेजती है, जिससे पायलट जरूरत पड़ने पर लक्ष्य बदल सकता है।

मिसाइल के विकासकर्ता और निर्माणकर्ता

  • डीआरडीओ ने अपने विभिन्न अनुसंधान केंद्रों के सहयोग से इस मिसाइल को विकसित किया है।
  • निर्माण: अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

प्रश्न  - हाल ही में स्वदेशी रूप से विकसित नौसेना एंटी-शिप मिसाइल - शॉर्ट रेंज (NASM-SR) का सफल परीक्षण कहाँ किया गया ?

(a) थुम्बा

(b) विशाखापत्तनम

(c) चांदीपुर 

(d) कोच्ची 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR