New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में भारतीय नौसेना ने आईएनएस अरिघाट से K-4 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
  • यह परीक्षण बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम के तट पर किया गया।

K-4 मिसाइल

  • यह एक परमाणु-सक्षम पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल है।
  • इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने विकसित किया है 
  • इसकी मारक दूरी लगभग 3500 किलोमीटर है।
  • K-4 एक ठोस ईंधन वाली मिसाइल है
  • इसकी लंबाई 10 मीटर, वजन 20 टन तथा व्यास 1.3 मीटर है।
  • यह 2 टन पेलोड ले जा सकती है।

INS अरिघाट 

  • यह परमाणु ऊर्जा चालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी है
  • इसका निर्माण विशाखापत्तनम स्थित भारतीय नौसेना के जहाज निर्माण केंद्र में किया गया।
  • इसकी लंबाई 111.6 मीटर, चौड़ाई 11 मीटर और विस्थापन 6,000 टन है 
  • इसमें एक सात ब्लेड वाला प्रोपेलर है जो दबावयुक्त जल रिएक्टर द्वारा संचालित होगा।
  • यह सतह पर 22 से 28 किमी/घंटा तथा पानी के अंदर 44 किमी/घंटा की गति से चल सकती है।
  • यह टारपीडो, बारूदी सुरंगें और परमाणु हथियार ले जा सकती है।
  • INS अरिहंत भारत की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी है 
  • इसे वर्ष 2018 में नौसेना में शामिल किया गया था 

प्रश्न  -  निम्नलिखित में से कौन सी भारत की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी है ?

(a) INS अरिघाट

(b) INS वेला

(c) INS वागीर

(d) INS अरिहंत

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X