New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

MISSILE-FIRE

  • हाल ही में भारतीय सेना ने स्वदेशी ‘मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण राजस्थान की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया।

मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल

  • इसे DRDO द्वारा विकसित किया गया है।
  • इसका वजन 14.50 किलो और लंबाई 4.3 फीट है।  
  • इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
  • इसकी रेंज 200 मीटर से लेकर 2.5 किलोमीटर तक है।
  • इस मिसाइल में टैंडम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक हथियार लगा है।
  • यह अत्याधुनिक एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर कवच वाले वाहनों को भेद सकता है।  

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)

DRDO

  • DRDO, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की एक अनुसंधान एवं विकास विंग है।
  • इसका गठन वर्ष 1958 में भारतीय सेना के तकनीकी विकास प्रतिष्ठान और रक्षा विज्ञान संगठन के साथ तकनीकी विकास एवं उत्पादन निदेशालय को मिला कर किया गया था। 
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है 
  • इसका उद्देश्य अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों के साथ भारतीय सेना को सशक्त बनाना है  
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR