New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

सुनील भारती मित्तल को ब्रिटेन का प्रतिष्ठित ‘नाइटहुड’ सम्मान

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (KBE) का प्रतीक चिन्ह प्राप्त हुआ।
  • इन्हे यह सम्मान नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास पर आयोजित एक विशेष अलंकरण समारोह में प्रदान किया गया।
  • यह पदक भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने राजा चार्ल्स तृतीय की ओर से प्रदान किया।

नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (KBE)

Knighthood

  • "नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर" (Knight Commander of the Most Excellent Order of the British Empire - KBE) ब्रिटेन द्वारा प्रदान किए जाने वाले सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है।
  •  यह "ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर" (Order of the British Empire) का दूसरा सर्वोच्च दर्जा (Second-highest rank) है 
  • यह उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने कला, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा, चैरिटी कार्यों या सैन्य सेवाओं में असाधारण योगदान दिया हो।

ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर के रैंक

इस आदेश (Order) के पाँच प्रमुख रैंक होते हैं—

  1. GBE - नाइट ग्रैंड क्रॉस (Knight Grand Cross / Dame Grand Cross)
  2. KBE/DBE - नाइट कमांडर (Knight Commander) / डेम कमांडर (Dame Commander)
  3. CBE - कमांडर (Commander)
  4. OBE - ऑफिसर (Officer)
  5. MBE - मेंबर (Member)

KBE प्राप्त करने के बाद क्या होता है?

  • जिन्हें KBE की उपाधि दी जाती है, वे "Sir" (यदि पुरुष हैं) या "Dame" (यदि महिला हैं) की उपाधि का उपयोग कर सकते हैं।
  • यह उपाधि ब्रिटिश सम्राट (वर्तमान में किंग चार्ल्स III) द्वारा प्रदान की जाती है।
  • यह सम्मान ब्रिटिश नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को भी दिया जा सकता है, लेकिन विदेशी नागरिकों को "मानद उपाधि" (Honorary Title) दी जाती है, जिससे वे "Sir" या "Dame" नहीं कहलाते।

केबीई से सम्मानित अन्य भारतीय

  • जमशेद ईरानी (1997) - टाटा स्टील के पूर्व निदेशक।
  • रविशंकर (2001) – प्रसिद्ध सितार वादक।
  • रतन टाटा (2009) - टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष।

प्रश्न – हाल ही में किसे ब्रिटेन का प्रतिष्ठित ‘नाइटहुड’ सम्मान प्राप्त हुआ ?

(a) सुनील भारती मित्तल 

(b) मुकेश अंबानी 

(c) गौतम अडानी

(d) कुमार मंगलम बिड़ला

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X