New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART)

SMART

  • हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) प्रणाली का परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण ओडिशा के समुद्री तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया।

सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART)

  • यह नई पीढ़ी की मिसाइल-आधारित कम भार वाली टॉरपीडो डिलीवरी प्रणाली है।
    • इसमें एक हल्का टॉरपीडो लगाया गया है
    • इस टॉरपीडो का इस्तेमाल पेलोड की तरह होता है
  • इसमें एक लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल वाहक शामिल है जो 643 किमी तक की यात्रा कर सकती है
  • यह पैराशूट-आधारित रिलीज सुविधा के साथ पेलोड के रूप में हल्के वजन वाले टारपीडो को भी ले जाती है।
  • इसमें एक दो-चरण वाली ठोस प्रपल्शन प्रणाली, इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्चुएटर प्रणाली, सटीकता के साथ इनर्शियल नेविगेशन प्रणाली शामिल हैं।
    • DRDO द्वारा इसका विकास भारतीय नौसेना के लिए किया जा रहा है।
    • इससे नौसेना की पनडुब्बी रोधी क्षमता को बढ़ावा मिलेगा 

टॉरपीडो 

  • यह स्व-चालित पनडुब्बी, जहाज या हेलीकॉप्टर से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल है।
  • इसे पनडुब्बियों या जहाजों के संपर्क में आने पर विस्फोट करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR