हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार 2024 प्रदान किए।
इसमें श्रेणी 1 शहरों (जिनकी आबादी दस लाख से अधिक है) में सूरत पहले स्थान पर रहा
इसके बाद जबलपुर और आगरा का स्थान रहा।
श्रेणी 2 शहरों (जिनकी आबादी तीन से दस लाख है) की सूची में फिरोजाबाद पहले स्थान पर रहा
इसके बाद अमरावती और झांसी का स्थान रहा।
श्रेणी 3 शहरों (3 लाख से कम आबादी) में रायबरेली पहले स्थान पर रहा
इसके बाद नलगोंडा और नालागढ़ का स्थान रहा।
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार
यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शहरों में शहर कार्य योजना और वायु गुणवत्ता के तहत अनुमोदित गतिविधियों के कार्यान्वयन के आधार पर शहरों को रैंक करने की एक पहल है
प्रश्न - स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में श्रेणी 2 शहरों (जिनकी आबादी तीन से दस लाख है) की सूची में कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा ?