New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में सूरत पहले स्थान पर

चर्चा में क्यों

  • हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार 2024 प्रदान किए।
  • इसमें श्रेणी 1 शहरों (जिनकी आबादी दस लाख से अधिक है) में सूरत पहले स्थान पर रहा 
  • इसके  बाद जबलपुर और आगरा का स्थान रहा। 
  • श्रेणी 2 शहरों (जिनकी आबादी तीन से दस लाख है) की सूची में फिरोजाबाद पहले स्थान पर रहा
  • इसके बाद अमरावती और झांसी का स्थान रहा। 
  • श्रेणी 3 शहरों (3 लाख से कम आबादी) में रायबरेली पहले स्थान पर रहा
  • इसके बाद  नलगोंडा और नालागढ़ का स्थान रहा। 

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार 

  • यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शहरों में शहर कार्य योजना और वायु गुणवत्ता के तहत अनुमोदित गतिविधियों के कार्यान्वयन के आधार पर शहरों को रैंक करने की एक पहल है 

प्रश्न  - स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में श्रेणी 2 शहरों (जिनकी आबादी तीन से दस लाख है) की सूची में कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा ?

(a) रायबरेली

(b) जबलपुर 

(c) आगरा

(d) फिरोजाबाद

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR