असम में प्रत्येक वर्ष 10 दिसम्बर को स्वाहिद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस असम आंदोलन में प्राण गवांने वाले 855 शहीदों की स्मृति में मनाया जाता है।
खर्गेश्वर तालुकदार इस आंदोलन के पहले शहीद थे और उनकी शहादत 10 दिसम्बर को ही हुई थी।
असम में यह आंदोलन अवैध घुसपैठियों के खिलाफ वर्ष 1979 में शुरू हुआ था, जो असम समझौते के साथ वर्ष 1985 में खत्म हुआ।
राज्य सरकार ने गुवाहाटी में असम आंदोलन शहीदों की याद में 'स्वाहिद स्मारक और स्वाहिद उद्यान’ के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। साथ ही, ‘असम आंदोलन तथ्यकोष’ पुस्तक के पहले खंड को भी जारी किया गया।