चर्चा में क्यों
हाल ही में, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में वन अधिकारियों ने तस्करों से कंगारुओं की एक प्रजाति स्वैम्प वॉलबी (Swamp Wallaby) को बचाया है।
प्रमुख बिंदु
- यह संभवतः एकमात्र स्तनपायी प्रजाति है जो अपने पूरे वयस्क जीवन में गर्भवती रहती है और जीवन भर स्तनपान कराती है।
- इसकी मादा प्रजाति में दो अलग-अलग गर्भाशय (Uterus) और अंडाशय (Ovary) पाए जाते हैं। एक गर्भाशय में गर्भावस्था के अंत से पूर्व ही दूसरे गर्भाशय में एक नया भ्रूण विकसित होने लगता है। इस प्रकार, इसके गर्भाशय में नियमित रूप से एक भ्रूण होता है।
- यह मूलतः ऑस्ट्रेलिया (विक्टोरिया, न्यू साउथ वेल्स, क्वींसलैंड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया) की स्थानिक प्रजाति है।
- यह प्रजाति आई.यू.सी.एन. की लाल सूची में ‘कम चिंताजनक’ की श्रेणी में शामिल है।