New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

स्वावलंबन 2.0 (Swavlamban 2.0)

प्रारंभिक परीक्षा – स्वावलंबन 2.0
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-

चर्चा में क्यों

भारतीय नौसेना का स्वदेशीकरण रोडमैप को  4 और 5 अक्टूबर 2023  को आयोजित होने वाले वार्षिक 'स्वावलंबन' सेमिनार के दूसरे संस्करण में जारी किया जाएगा।

Swavlamban

प्रमुख बिंदु 

  • नौसेना ने भारतीय स्टार्टअप और एमएसएमई के साथ साझेदारी में भविष्य की 75 प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के अपने पिछले साल के वादे को पूरा कर लिया है।
  •  भारतीय नौसेना अपने अद्यतन स्वदेशीकरण रोडमैप 'स्वावलंबन 2.0' को  सेमिनार और प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण में भविष्य की प्रौद्योगिकियों का भी अनावरण करेगा ।
  • ये प्रौद्योगिकियां और उत्पाद विश्व स्तरीय मानक एवं किफायती लागत पर बनाए गए हैं।
  • पिछले साल भारतीय नौसेना ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में कम से कम 75 प्रौद्योगिकियों को विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई थी। 
  • प्रौद्योगिकियों का विकास मुख्य रूप से स्प्रिंट पहल (SPRINT initiative) के माध्यम से (Supporting Pole-Vaulting in R&D through Innovation for Defence Excellence) तैयार की गई हैं।
  • स्वावलंबन रोडमैप का उद्देश्य सहयोग, समन्वय और साझेदारी में नई प्रौद्योगिकियों का विकास करना है।
  • इस बार सेमिनार में पानी के नीचे ड्रोन, स्वायत्त हथियारयुक्त नाव झुंड और अग्निशमन प्रणालियों समेत विभिन्न सैन्य हार्डवेयर उपयोग वाली 75 प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • 75 नई प्रौद्योगिकियों में अल्ट्रा एंड्योरेंस स्वार्म ड्रोन (ultra endurance swarm drones),अग्निशमन प्रणालियों( firefighting systems) तथा पानी के नीचे के उपयोग होने वाली नीले-हरे लेजर(blue-green lasers for underwater) जैसे अनेक महत्वपूर्ण नई प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। 
  • इन प्रौद्योगिकियों से विकसित होने वाले उत्पादों को सेना,वायु सेना और नागरिकों के लिए उपयोगी उत्पादों, साथ ही, महत्वपूर्ण निर्यात क्षमता में भी वृद्धि होगी।
  • इसके अलावा तीनों सेवाओं से संबंधित कई लॉन्च और प्रमुख नीति घोषणाएं किए जाने की भी उम्मीद है

स्वावलंबन (Swavlamban)

  • स्वावलंबन  की पहली संगोष्ठी  18-19 जुलाई 2022 को नई दिल्ली में आयोजित हुई थी।
  • यह पहली संगोष्ठी संभावनाओं एवं और महत्वाकांक्षाओं दोनों में 'ऐतिहासिक थी
  • यह आत्मनिर्भर भारत में रक्षा तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में नौसैनिक बल को सुदृढ़ करने में एक नया अध्याय बना।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. स्वावलंबन  की पहली संगोष्ठी 18-19 जुलाई 2022 को नई दिल्ली में आयोजित हुई थी।
  2. भारतीय नौसेना के स्वदेशीकरण रोडमैप को  4 और 5 अक्टूबर 2023 को 'स्वावलंबन' सेमिनार के दूसरे संस्करण में जारी किया जाएगा।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1  

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 ना ही 2 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : 'स्वावलंबन' क्या है ? 'स्वावलंबन' किस प्रकार    स्वदेशीकरण एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे सकता है? चर्चा कीजिए।

स्रोत: the hindu

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR