New
UPSC Foundation Course, Delhi & Prayagraj Centre | Call: 9555124124

सीरिया बना इंटरकांटिनेंटल कप पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में सीरिया ने भारत को 3-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली 
  • यह इंटरकांटिनेंटल कप का चौथा संस्करण था 
  • इसका आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा 3 से 9 सितंबर  तक किया गया था।
  • इसे हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी गाचीबोवली स्टेडियम में आयोजित किया गया था 
  • इसमें तीन टीमों(भारत, सीरिया और मॉरीशस) ने भाग लिया था।

इंटरकांटिनेंटल कप

  • इसे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित किया जाता है 
  • इसकी शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी 
  • इसे नेहरू कप की जगह पर शुरू किया गया था
  • इसके पहले और तीसरे संस्करण को भारत ने तथा दूसरे संस्करण को उत्तर कोरिया ने जीता था 

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने इंटरकांटिनेंटल कप पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप जीती ?

(a) भारत

(b) सीरिया

(c) मॉरीशस

(d) उत्तर कोरिया 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR