New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

 मिथाइल अल्कोहल युक्त सिरप 

प्रारंभिक परीक्षा मिथाइल अल्कोहल
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ 

गुजरात के खेडा जिले में मिथाइल अल्कोहल युक्त दूषित सिरप पीने से 5 लोगों की मौत हो गई।

methyl-alcohol

प्रमुख बिंदु 

  • आयुर्वेदिक सिरप, जिसे 'काल-मेघसव - आसव अरिष्ट' कहा जाता है।
  • यह दवा कफ सिरप या टॉनिक की तरह है। 
  • आयुर्वेदिक सिरप को बनाने में कुछ दिक्कत हुई थी जिसके कारण कुछ मेथनॉल उसमें मिल गया जिससे लोगों की मृत्यु हुई ।
  • ये मौतें कफ सिरप में मिथाइल अल्कोहल मिला होने के कारण हुई हैं।

मिथाइल अल्कोहल (Methyl alcohol)

  • मिथाइल अल्कोहल (CH3OH) एक तेज़ गंध वाली रंगहीन तरल पदार्थ है।
  •  यह एक जहरीला पदार्थ है जिससे आंख, त्वचा, फेफड़ा और पाचन तंत्र प्रभावित होता है तथा  इसके अत्यधिक सेवन से मृत्यु भी हो सकती है।
  • मिथाइल अल्कोहल के सेवन से रेटीना और ऑप्टिक नर्व डैमेज हो जाती है जिसके कारण कई लोग अंधे हो जाते हैं।
  • मिथाइल अल्कोहल का उपयोग सॉल्वैंट्स (solvents), डाइसर्स(deicers) प्लास्टिक, पॉलिएस्टर और अन्य रसायनों के निर्माण में किया जाता है।

प्रश्न: मिथाइल अल्कोहल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. मिथाइल अल्कोहल (CH3OH) एक तेज़ गंध वाली रंगहीन तरल पदार्थ है।
  2. यह एक जहरीला पदार्थ है जिससे  आंख, त्वचा, फेफड़ा और पाचन तंत्र प्रभावित होता है।
  3. मिथाइल अल्कोहल के सेवन से रेटीना और ऑप्टिक नर्व डैमेज हो जाती है जिसके कारण कई लोग अंधे हो जाते हैं।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

स्रोत : the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X