New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

तेगबीर सिंह - माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के एशियाई व्यक्ति

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में तेगबीर सिंह ने माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की 
  • तेगबीर सिंह रोपड़(पंजाब) के रहने वाले हैं 
  • इनकी आयु पांच वर्ष है 
  • इन्होंने 18 अगस्त को चढ़ाई शुरू की और 23 अगस्त को चोटी पर पहुँच गए। 
  • इसके साथ ही ये माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के एशियाई बन गए हैं।
  • इन्होने सर्बिया के ओग्जेन सिवकोविक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की 
  • ओग्जेन सिवकोविक ने 6 अगस्त 2023 को 5 साल की आयु में माउंट किलिमंजारो पर चढ़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

माउंट किलिमंजारो

  • माउंट किलिमंजारो तंजानिया में स्थित है
  • ऊंचाई - 5,895 मीटर
  • यह अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है
  • यह एक ज्वालामुखी पर्वत है 
  • यह दुनिया की सबसे ऊँची स्वतंत्र चोटी है  
  • स्वतंत्र चोटी का अर्थ है कि यह किसी वास्तविक पर्वत श्रृंखला का हिस्सा नहीं है।

प्रश्न  - माउंट किलिमंजारो किस देश में स्थित है ?

(a) केन्या 

(b) युगांडा 

(c) रवांडा

(d) तंजानिया

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR