प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी |
संदर्भ-
- 24 से 28 नवंबर,2023 तक उत्तराखंड के टिहरी में एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जो भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय हवाई एक्रोबेटिक शो भी है।
मुख्य बिंदु-
- उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
- इसके लिए राज्य सरकार डेस्टिनेशन उत्तराखंड पर पूर्ण फोकस कर रही है।
- यह महोत्सव टिहरी में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत का प्रतीक होगा।
135 पायलट भाग लेंगे-
- इस रोमांचक आयोजन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 35 अंतर्राष्ट्रीय पायलट और 100 भारतीय पायलट भाग लेंगे।
- इस इवेंट में एक्रो फ्लाइंग, सिंक्रो फ्लाइंग, विंगसूट फ्लाइंग, डी-बैगिंग जैसी कई साहसिक गतिविधियां शामिल हैं।
उत्तराखंड के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण-
- स्थानीय युवाओं के लिए यह कोर्स निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है।
- 15 छात्रों का एक बैच पहले ही P1, P2 और P3 प्रशिक्षण ले चुका है।
- इस आयोजन से टिहरी विश्व के पैराग्लाइडिंग मानचित्र पर अपनी पहचान बनाएगा। इससे दुनिया भर से लोग पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए टिहरी आएंगे।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय हवाई एक्रोबेटिक शो का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) लद्दाख
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम
उत्तर- (c)
|