New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

तेलंगाना सरकार ने लॉन्च किया 'भू भारती पोर्टल'

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में तेलंगाना सरकार ने भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन को सरल,पारदर्शी और जनता के लिए सुलभ बनाने के लिए भू भारती पोर्टल का शुभारंभ  किया है।

Bhu-Bharati-Portal

प्रमुख बिंदु:

  • शुभारंभ स्थान: शिल्प कला वेदिका, हैदराबाद
  • उद्घाटनकर्ता: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी
  • उद्देश्य: भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन को डिजिटल और पारदर्शी बनान

प्रारंभिक कार्यान्वयन (पायलट प्रोजेक्ट):

  • चार मंडलों में शुरू किया गया:
    • खम्मम
    • मुलुगु
    • कोडंगल
    • कामारेड्डी

तेलंगाना भू भारती अधिनियम, 2025:

  • अधिनियम का नाम: तेलंगाना भू भारती (भूमि में अधिकारों का अभिलेख) अधिनियम, 2025
  • लागू करने वाली संस्था: तेलंगाना सरकार
  • उद्देश्य:
    • भूमि अधिकारों का अभिलेख तैयार करना
    • डिजिटल पोर्टल के माध्यम से भूमि प्रबंधन प्रणाली को सुधारना
    • पोर्टल की शुरुआत: भू भारती पोर्टल इसी अधिनियम के तहत शुरू किया गया
  • पूर्ववर्ती अधिनियम का स्थान लिया:
    • तेलंगाना भूमि अधिकार और पट्टादार पासबुक अधिनियम, 2020 को प्रतिस्थापित किया गया
    • यह अधिनियम अब अधिक्रमित (superseded) हो चुका है

भू भारती पोर्टल की प्रमुख विशेषताएँ:

  • एकीकृत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म: 
    • भूमि से जुड़ी सेवाओं की ऑनलाइन उपलब्धता
  • सेवाएँ उपलब्ध:
    • भूमि पंजीकरण
    • म्यूटेशन (नामांतरण)
    • म्यूटेशन के खिलाफ अपील
    • भूमि संशोधन
    • कृषि भूमि को गैर-कृषि उपयोग में परिवर्तन
  • महत्वपूर्ण डेटा तक पहुंच:
    • ई-चालान
    • अतिक्रमण और निषिद्ध भूमि की जानकारी
    • भूमि अधिकार विवरण
    • बाजार मूल्य
    • पंजीकृत दस्तावेज
  • अपील तंत्र:
    • भूमि विवादों का समाधान राजस्व विभाग के माध्यम से
    • न्यायालयों में जाने की आवश्यकता नहीं
  • सुलभ और पारदर्शी प्रक्रिया:
    • नागरिकों को अपनी भूमि संबंधी स्थिति की तुरंत जानकारी
    • सरकारी प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही
  • ई-गवर्नेंस को बढ़ावा:
    • डिजिटल इंडिया अभियान के अनुरूप पहल
    • राजस्व प्रशासन का आधुनिकीकरण

प्रश्न: भू भारती पोर्टल का पायलट प्रोजेक्ट किस स्थानों पर शुरू किया गया था?

(a) हैदराबाद, वारंगल, खम्मम

(b) खम्मम, मुलुगु, कोडंगल, कामारेड्डी

(c) निजामाबाद, सिद्दीपेट, खम्मम

(d) काकीनाडा, करीमनगर, वारंगल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X