New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

टेलीकॉम डिज़ाइन सहयोग स्प्रिंट

  • हाल ही में दूरसंचार विभाग द्वारा ‘टेलीकॉम डिज़ाइन सहयोग स्प्रिंट’ का आयोजन किया गया 
  • इसके तहत स्टार्टअप, शिक्षा जगत और शोध संस्‍थानों को एक मंच पर लाया गया 
  • इस स्प्रिंट का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंगलोर में किया गया।
  • इसमें रेडियो एक्सेस नेटवर्क में शामिल स्टार्टअप, IIT मद्रास, टेलीमैटिक्स विकास केंद्र, IIT दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। 
  • इस स्प्रिंट का लक्ष्य 5G समाधान को शामिल करते हुए 6G में भविष्य की प्रगति के लिए मंच तैयार करना है।
  • इसमें भारतीय दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र में कमियों को दूर करने और 6जी प्रौद्योगिकी के लिए समूहों का गठन किया गया। 
  • यह स्प्रिंट तीन मुख्‍य उद्देश्यों से प्रेरित है -
    • स्टार्टअप्स को 5जी अवसंरचना क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देना।
    • उद्योग की आवश्‍यकताओं पर ध्यान देते हुए सहयोग के माध्यम से व्यापक 5जी समाधान तैयार करना।
    • दूरसंचार परिदृश्य में बाज़ार के लिए अवसर पैदा करना
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR