चर्चा में क्यों
हाल ही में, दूरसंचार विभाग के तहत यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड ने टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड योजना को शुरू किया।
प्रमुख बिंदु
- इस फंड का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विशिष्ट संचार प्रौद्योगिकी से जुड़े अनुप्रयोगों के संबंध में अनुसंधान एवं विकास हेतु निधि प्रदान करना है। साथ ही, दूरसंचार पारितंत्र के निर्माण व विकास के लिये अकादमिक, स्टार्ट-अप, अनुसंधान संस्थानों तथा उद्योग जगत के बीच तालमेल बनाना है।
- यह योजना प्रौद्योगिकी स्वामित्व और स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने, प्रौद्योगिकी सह-नवाचार की संस्कृति का विकास करने, आयात कम करने एवं निर्यात के अवसरों को बढ़ावा देने तथा बौद्धिक संपदा का निर्माण करने पर बल देती है।
- यह योजना घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये तैयार की गई स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहित करने हेतु भारतीय संस्थाओं को अनुदान देगी।