ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने ग्रेट बैरियर रीफ के पास एक पृथक प्रवाल भित्ति (Coral Reaf) की खोज की है, जिसकी ऊँचाई एम्पायर स्टेट बिल्डिंग और आइफिल टॉवर की ऊँचाई से भी अधिक है।
100 वर्षों में इस तरह की यह पहली ऐसी खोज है।
ब्लेड के सामान आकृति का यह रीफ लगभग 500 मीटर ऊँचा और 1.5 किलोमीटर चौड़ा है।
यह समुद्र तल से 40 मीटर नीचे और ग्रेट बैरियर रीफ के किनारे से लगभग छह किलोमीटर दूर स्थितहै।
ग्रेट बैरियर रीफ
द ग्रेट बैरियर रीफ दुनिया का सबसे बड़ा प्रवाल भित्ति तंत्र है, जो 2,900 से अधिक एकल प्रवाल भित्तियों और 900 द्वीपों से मिलकर बना है। यह विलक्षण मूँगे की चट्टानों के लिये प्रसिद्ध है।
यह लगभग 344,400 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
यह क्वींसलैंड के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित है। इसकी चौड़ाई 16 किमी. से 140 किमी. तक है। महाद्वीपीय तट से इसकी दूरी 16 से 240 किमी. है।
वर्ष 1981 में यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया था।