प्रारम्भिक परीक्षा – क्लाईचेवस्कॉय ज्वालामुखी मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-1और 3 |
संदर्भ
- रूस के उत्तरी कामचटका प्रायद्वीप में स्थित क्लाईचेवस्कॉय ज्वालामुखी में 28 अक्टूबर, 2023 को विस्फोट हुआ है।
प्रमुख बिंदु
- 1 नवंबर 2023 को यूरेशिया के सबसे ऊंचे सक्रिय इस ज्वालामुखी के विस्फोट से अत्यधिक मात्रा में राख के ढेर निकलने के कारण, इस क्षेत्र के दो शहरों में स्कूल बंद कर दिये गए हैं।
- यह राख का गुबार समुद्र तल से 40,000 फीट की ऊंचाई तक तथा पूर्व-दक्षिणपूर्व तक 1,000 मील तक फैल गया था।
क्लाईचेवस्कॉय ज्वालामुखी (The Klyuchevskoye Volcano) :
- यह एक स्ट्रैटोवोलकानो (मिश्रित शंकु) है जो यूरेशिया के सबसे ऊंचे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।
- यह ज्वालामुखी लगभग 4,850 मीटर ऊंचा है तथा यह पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 360 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
स्ट्रैटोवोलकानो या मिश्रित शंकु (Composite Cone) की विशेषताएं:
- यह एक ऊँचा, खड़ा और शंकु के आकार का ज्वालामुखी होता है।
- ऐसे ज्वालामुखी में शंकुओं का निर्माण लावा और राख की एक परत के बाद दूसरी परत के जमने से होता है।
- धरातल से शंकुओं का ढाल 35-40 डिग्री होता है।
- ये मिश्रित ज्वालामुखी पृथ्वी के सबडक्शन जोन में बनते हैं, जहां टेक्टोनिक प्लेटें एक-दूसरे के नीचे खिसकती हैं।
- मिश्रित ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह पर लगभग 60 प्रतिशत पाए जाते हैं तथा शेष 40 प्रतिशत महासागरों के नीचे पाए जाते हैं।
- संयुक्त राज्य अमेरिका के शहस्ता, हुड, रेनियर, मैक्सिको का पोपोकाटिल, फिलीपींस का मैदान और जापान का फ्यूजीयामा मिश्रित शंकु के उदाहरण हैं।
- पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के किनारे 300 से अधिक ज्वालामुखी पाए जाते हैं, जिनमें से कई अक्सर सक्रिय हैं।
प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न : हाल ही में यूरेशिया के सबसे ऊंचे एवं सक्रिय क्लाईचेवस्कॉय ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है यह ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(a) जर्मनी
(b) फ़्रांस
(c) रूस
(d) इटली
उत्तर - (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न:- सक्रिय ज्वालामुखी से आप क्या समझते हैं ? इनसे होने वाले लाभ एवं हानि की व्याख्या कीजिए।
|