चर्चा में क्यों
हाल ही में निजी क्षेत्र के भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने दुनिया के पहले सिंगल-पीस 3डी-प्रिंटेड रॉकेट इंजन से संचालित अंतरिक्ष रॉकेट ‘अग्निबाण SOrTeD-01’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।

क्या है अग्निबाण SOrTeD-01
- अग्निबाण SOrTeD एक अनुकूलन योग्य प्रक्षेपण यान है जिसे एक या दो चरणों में प्रक्षेपित किया जा सकता है।
- इस प्रक्षेपन रॉकेट का उद्देश्य उप-कक्षीय तकनीकी (SubOrbital Technological Demonstrator) का प्रायोगिक परिक्षण करना है।
- अग्निबाण SOrTeD-01 अग्निकुल कॉसमॉस की पेटेंट तकनिकी से 3डी-प्रिंटेड रॉकेट इंजन ‘अग्निलेट (Agnilet) से संचालित है।
- अग्निलेट इंजन सेमी-क्रायोजेनिक लिक्विड इंजन है, जिसमें प्रोपेलर के तौर पर तरल एवं गैस दोनों प्रकार के ईंधन का उपयोग किया जा सकता है।
- अग्निबाण को भारत के पहले निजी लॉन्च पैड ‘धनुष’ से प्रक्षेपित किया गया है। इस लॉन्च पैड को अग्निकुल द्वारा इसरो के सहयोग से श्रीहरिकोटा में स्थापित किया गया है।
अग्निबाण रॉकेट की विशेषताएं
- गाइड रेल से लॉन्च होने वाले पारंपरिक साउंडिंग रॉकेटों के विपरीत, अग्निबाण SOrTeD लंबवत रूप से उड़ान भरने में सक्षम है और उड़ान के दौरान पूर्व निर्धारित प्रक्षेपवक्र का सटीकता से पालन करते हुए निर्धारित कक्षा में पहुचने में सक्षम है।
- अग्निबाण दो चरणों वाला लॉन्च व्हीकल है और 30 किलोग्राम से 300 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है।
- यह रॉकेट पेलोड को 700 किमी. तक की ऊंचाई पर स्थति कक्षा में स्थापित कर सकता है।