New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

दुनिया का पहला CO2-से-मेथनॉल संयंत्र

  • हाल ही में भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) ने अपने विंध्याचल संयंत्र में दुनिया के पहले CO₂ से मेथनॉल रूपांतरण संयंत्र का उद्घाटन किया

CO₂ से मेथनॉल रूपांतरण प्रक्रिया 

  • औद्योगिक प्रक्रियाओं से निकलने वाले CO₂ उत्सर्जन को सीधे फ्लू गैसों से कैप्चर किया जाता है।
  • कैप्चर की गई CO₂ NTPC द्वारा विकसित एक विशेष उत्प्रेरक का उपयोग करके हाइड्रोजन के साथ प्रतिक्रिया करती है
  • यह अभिक्रिया नियंत्रित दबाव और तापमान की स्थिति में होती है, जिससे अंतिम उत्पाद के रूप में मेथनॉल का उत्पादन होता है।
  • संश्लेषित मेथनॉल को संग्रहीत किया जाता है और इसका उपयोग ईंधन या रसायनों के लिए फीडस्टॉक के रूप में किया जा सकता है।

राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC)

  • यह भारत की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी है। 
  • यह विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न श्रेणी का केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
  • स्‍थापना – वर्ष 1975
  • मुख्यालय - नई दिल्ली
  • इसका मुख्य कार्य भारतीय राज्य बिजली बोर्डों के लिए बिजली वितरित करना और उसका उत्पादन करना है।

प्रश्न  - हाल ही में राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) ने अपने किस संयंत्र में दुनिया के पहले CO₂ से मेथनॉल रूपांतरण संयंत्र का उद्घाटन किया ?

(a) फरक्का

(b) रिहन्द 

(c) कहलगाँव

(d) विंध्याचल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR