New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

बिजली क्षेत्र की दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए तीन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली क्षेत्र की दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए तीन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किये 
  • इन पोर्टलों के नाम हैं – 
    1.  परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए पोर्टल - थर्मल (PROMPT)
    2. बिजली क्षेत्र के लिए आपदा रोधी अवसंरचना (DRIPS) 
    3. जल विद्युत DPR

PROMPT पोर्टल

  • यह परियोजना निष्पादन के सभी पहलुओं की निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत मंच प्रदान करता है
  • इससे संभावित मुद्दों की त्वरित पहचान और समाधान संभव होता है।
  • यह निगरानी प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर परियोजना प्रबंधन में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करता है
  • इससे समय और लागत में कमी आती है, और परियोजना निष्पादन दक्षता में वृद्धि होती है।

DRIPS पोर्टल 

  • यह आवश्यक संसाधनों की तेजी से पहचान और तैनाती की अनुमति प्रदान करेगा
  • इससे आपदा की स्थिति में बिजली क्षेत्र के व्यवधानों का तुरंत और कुशलता से समाधान किया जा सकेगा 
  • यह आपदा प्रभावित जिलों, राज्यों में बिजली क्षेत्र के सभी विभागों और अन्य एजेंसियों के सभी नामित नोडल अधिकारियों के लिए संपर्क के एकल बिंदु के रूप में काम करेगा
  • यह किसी भी प्रतिकूल स्थिति के दौरान देश में बिजली क्षेत्र के पारदर्शी, समन्वित और प्रभावी कामकाज को सक्षम बनाएगा।

जल विद्युत DPR

  • इस पोर्टल को DPR (Detailed Project Report) तैयारी प्रक्रिया में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है
  • यह जल विद्युत और पंप भंडारण परियोजनाओं के सर्वेक्षण एवं जांच गतिविधियों की निगरानी करने में सहायता प्रदान करेगा 

प्रश्न  - आपदा की स्थिति में बिजली क्षेत्र के व्यवधानों का तुरंत और कुशलता से समाधान करने के लिए हाल ही में किस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया ?

(a) PROMPT पोर्टल

(b) जल विद्युत DPR

(c) SARTHI पोर्टल

(d) DRIPS पोर्टल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR