प्रारम्भिक परीक्षा – टोंगा ज्वालामुखी मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर- 1 और 3 |
चर्चा में क्यों
वर्ष 2022 के टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट ने ओजोन परत को भारी नुकसान पहुंचाया है।
टोंगा (Tonga) ज्वालामुखी
- यह न्यूजीलैंड के पास दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित है। यह जब फटा तब इसकी आवाज 2300 किलोमीटर दूर तक स्पष्ट सुनाई दी थी।
- यह विश्व के सबसे शक्तिशाली ज्वालामुखी विस्फोटों में से एक है क्योंकि इसके विस्फोट से वायुमंडल में अत्यधिक मात्रा में जलवाष्प इकठ्ठा हो गया, जीससे पृथ्वी की सतह के अस्थायी रूप से गर्म होने की संभावना बन गई ।
- नासा द्वारा इकठ्ठा किये गए डेटा के अनुसार, प्रशांत महासागर में स्थित टोंगा ज्वालामुखी में विस्फोट से सुनामी एवं सुपर सोनिक बम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
टोंगा (Tonga) ज्वालामुखी विस्फोट का प्रभाव
- इस विस्फोट से जलवाष्प का एक विशालकाय भंडार समतापमंडल (Stratosphere) में चला गया, जिससे संतापमंडल में स्थित ओजोन परत को काफी क्षति हुई।
- वैज्ञानिकों के अनुसार, इस विस्फोट से समताप मंडल में 146 टेराग्राम पानी पहुंचा था (एक टेराग्राम एक ट्रिलियन ग्राम के बराबर होता है) ।
- ज्वालामुखीय विस्फोट पृथ्वी की सतह को ठंडा करते हैं; क्योंकि गैस, धूल और राख सूर्य की रोशनी को धरती तक पहुंचने से रोक देते हैं।
- जर्नल साइंस के एक रिपोर्ट के अनुसार, इस विस्फोट से समतापमंडल में स्थित ओजोन परत में 5 प्रतिशत की क्षति हुई है ।
- ओजोन परत में यह क्षति पिछले विस्फोटों से अधिक है।
ओजोन परत :
- यह पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करता है।
समतापमंडल :
- क्षोभमंडल के ऊपर का भाग समताप मंडल कहलाता है। यह लगभग 50 किलोमीटर की ऊँचाई तक फैला है।
- यह परत बादलों एवं मौसम संबंधी घटनाओं से लगभग मुक्त होता है। इसके कारण यहाँ की परिस्थितियाँ हवाई जहाज उड़ाने के लिए आदर्श होती हैं।
|
ज्वालामुखी विस्फोट से संबंधित विशेष तथ्य
- वर्ष 1991 में फिलीपींस में माउंट पिनातुबो विस्फोट के बाद समताप मंडल तक पहुंचने वाली जलवाष्प की मात्रा का लगभग चार गुना था।
- वर्ष1815 में माउंट तंबोरा विस्फोट के बाद 'ज्वालामुखीय सर्दियां' आई थीं, जिसके कारण 1816 को 'बिना गर्मियों वाला साल' कहा गया ।
प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- टोंगा ज्वालामुखी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.यह न्यूजीलैंड के पास दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित है।
2. इसके विस्फोट से ओजोन परत को लगभग 5 प्रतिशत की क्षति हुई है ।
3. यह विश्व के सबसे शक्तिशाली ज्वालामुखीय विस्फोटों में से एक है ।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(a) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न:- ज्वालिमुखी विस्फोटों से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों की व्याख्या कीजिए।
|