New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट से पृथ्वी का मौसम प्रभावित

चर्चा में क्यों ?

JWALA

  • हाल ही में जर्नल ऑफ क्लाइमेट में प्रकाशित एक अध्ययन में टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट के जलवायु प्रभावों का पता लगाया गया है।
  • इसके अनुसार इस विस्फोट का पृथ्वी के मौसम पर आने वाले कई वर्षों तक प्रभाव रह सकता है।
  • यह अधिक आर्द्र ग्रीष्म ऋतु का कारण बन सकता है।

टोंगा ज्वालामुखी

  • यह प्रशांत महासागर में न्यूजीलैंड के पास स्थित है।  
  • इसमें 15 जनवरी, 2022 को विस्फोट हुआ था  
  • जब इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ तब इसकी आवाज 2300 किलोमीटर दूर तक स्पष्ट सुनाई दी थी।  
  • यह विश्व के सबसे शक्तिशाली ज्वालामुखी विस्फोटों में से एक था  
  • टोंगा ज्वालामुखी में विस्फोट से सुनामी एवं सुपर सोनिक बम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
  • इस विस्फोट से जलवाष्प का एक विशाल भंडार समतापमंडल में चला गया
  • जल वाष्प, समताप मंडल में ओजोन परत को नष्ट करने वाली रासायनिक प्रतिक्रियाओं में मदद करती है
  • जर्नल साइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस विस्फोट से समतापमंडल में स्थित ओजोन परत में 5 प्रतिशत की क्षति हुई। 
  • ओजोन परत में यह क्षति पिछले ज्वालामुखी विस्फोटों से अधिक है।

प्रश्न - टोंगा ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ?

(a) प्रशांत महासागर 

(b) हिन्द महासागर

(c) दक्षिणी अटलांटिक महासागर

(d) उत्तरी अटलांटिक महासागर

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR