New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

त्रि-सेवा सम्मेलन 'परिवर्तन चिंतन'

  • 9 और 10 मई को तीनों सेनाओं के सम्‍मेलन 'परिवर्तन चिंतन' के दूसरे संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
    • पहला परिवर्तन चिंतन सम्मेलन 8 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया था।
  • इसका आयोजन इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ द्वारा किया गया
  •  इसकी अध्यक्षता सीडीएस अनिल चौहान द्वारा की गई 
  • यह सभी त्रि-सेवा संस्थानों, सैन्य मामलों के विभाग, मुख्यालय एकीकृत रक्षा कर्मचारियों और तीनों सेवाओं के प्रमुखों का सम्मेलन है।

सम्मेलन का उद्देश्य -

    • सशस्‍त्र बलों में संयुक्तता और एकीकरण को आगे बढ़ाने तथा नए एवं ताजा विचारों, पहलों और सुधारों का सृजन करना 
    • सिविल और सैन्य दोनों क्षेत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाले राष्ट्रीय सामरिक मुद्दों पर विचार-विमर्श
    • उभरती और नवाचारी प्रौद्योगिकियों को अपनाते हुए अगली पीढ़ी के सुधारों को शुरू करने की दिशा में विचारों का आदान-प्रदान
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR