New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

भारत, नेपाल और बांग्लादेश का त्रिपक्षीय विद्युत समझौता

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में भारत, नेपाल और बांग्लादेश के बीच पहले त्रिपक्षीय विद्युत बिक्री समझौते के तहत भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश तक विद्युत आपूर्ति का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु 

  • पहली बार तीन दक्षिण एशियाई देशों ने ट्रांसमिशन नेटवर्क में सहयोग किया है 
  • ऊर्जा निर्यात का उद्घाटन केंद्रीय विद्युत और  शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल, नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का और बांग्लादेश के ऊर्जा सलाहकार मुहम्मद फौजुल कबीर खान ने वर्चुअल माध्यम से किया
  • एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम, नेपाल विद्युत प्राधिकरण और बांग्लादेश विद्युत विकास बोर्ड के बीच त्रिपक्षीय बिजली बिक्री समझौते पर 3 अक्टूबर, 2024 को काठमांडू में हस्ताक्षर किए गए थे 
  • इस समझौते के अनुसार नेपाल बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली निर्यात करेगा

महत्वपूर्ण तथ्य 

  • भारत सरकार ने नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री श्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की  भारत यात्रा के दौरान 40 मेगावाट तक बिजली के निर्यात के साथ भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश तक पहले त्रिपक्षीय बिजली आपूर्ति की सुविधा के अपने निर्णय की घोषणा की थी
  • इस यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने ऊर्जा क्षेत्र सहित ज्यादा उप-क्षेत्रीय सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी
  • भारत के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश तक इस विद्युत आपूर्ति की शुरुआत से विद्युत क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्र  में उप-क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा 

प्रश्न - हाल ही में भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से किस देश तक विद्युत आपूर्ति का उद्घाटन किया गया ?

(a) बांग्लादेश

(b) भूटान 

(c) थाईलैंड 

(d) म्यांमार 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR