New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

त्रिपुरा के 'मेली-एमिली ' बांस में मोटापा-रोधी गुण

चर्चा में क्यों ?

Melly-Emily

  • हाल ही में एक नए शोध में पता चला है कि त्रिपुरा की पारंपरिक किण्वित बांस की किस्म 'मेली-एमिली ' की कोंपल (बैम्बू शूट) से प्राप्त अर्क में मोटापा-रोधी प्रभाव होता है 
  • यह शोध विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उन्नत अध्ययन संस्थान के प्रोफेसर मोजीबुर आर. खान के नेतृत्व में किया गया था 

white-addopcyte

मेली-एमिली

Meili-Emily-Bamboo

  • यह अपने अद्वितीय स्वाद और पोषण गुणों के लिए जाना जाता है।
  • यह वजन नियंत्रण तथा चयापचय स्वास्थ्य के लिए एक बेहतर समाधान प्रदान करता है।
  • यह शरीर में जमा वसा को तोड़ने में मदद करता है
  • यह लिपिड संचय को कम करता है और फैटी एसिड बीटा-ऑक्सीकरण को बढ़ाता है।
  • किण्वन की तकनीकें मानव सभ्यता जितनी पुरानी हैं और पीढ़ियों से चली आ रही हैं। 
  • इनका इस्तेमाल मुख्य रूप से भोजन को संरक्षित करने, पोषण की गुणवत्ता बढ़ाने और स्वाद और सुगंध बढ़ाने के लिए किया जाता है।

Bamboo-Shoot

प्रश्न  - मेली-एमिली बांस किस राज्य से संबंधित है ?

(a) असम 

(b) नागालैंड

(c) मेघालय 

(d) त्रिपुरा

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X