New
Delhi Centre : GS Foundation Batch, Starting from 30th Sept. 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

अमेरिका में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावास

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावास की स्थापना की घोषणा की 
  • इनकी स्थापना बोस्टन और लॉस एंजिल्स में की जायेगी 

वाणिज्य दूतावास

  • वाणिज्यिक दूतावास आम तौर पर अपने देश के नागरिकों की सहायता व सुरक्षा करने तथा दोनों देशों के लोगों के बीच व्यापार व मित्रता को सुविधाजनक बनाने के लिये कार्य करता है।
    • एक देश में कई वाणिज्य दूतावास हो सकते हैं
    • वाणिज्य दूतावास के प्रमुख को महावाणिज्यदूत कहा जाता है जो राजदूत के अधीन होता है।
    • ये आर्थिक केन्द्रों, बड़े शहरों और पर्यटक शहरों आदि में स्थित होते हैं।

दूतावास तथा वाणिज्य दूतावास में अंतर 

  • दूतावास एक राजनयिक मिशन होता है जो आम तौर पर दूसरे देश की राजधानी शहर में स्थित होता है।
    •  यह कॉन्सुलर (Consular) सेवाओं सहित कई अन्य सेवाएँ प्रदान करता है। 
    • यह देश के विभिन्न राजनयिक मुद्दों को संभालता है
    • राजदूत एक राज्य प्रमुख का दूसरे देश में प्रतिनिधि होता है और इसलिये यह कॉन्सुल (वाणिज्यक दूत) से अलग होता है। 
    • एक देश से दूसरे देश में केवल एक ही राजदूत हो सकता है, जबकि कॉन्सुल कई हो सकते हैं।

प्रश्न - हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस देश में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावास की स्थापना की घोषणा की ?

(a) जापान 

(b) फ़्रांस 

(c) ऑस्ट्रेलिया 

(d) अमेरिका

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR