विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ तनाव कम करने के लिए अमेरिकी ने मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणाली टाइफॉन (Typhon) को फिलीपींस से वापस ले जाने की घोषणा की है।
टायफॉन मिसाइल प्रणालीअमेरिकी नौसेना द्वारा विकसित एक एकीकृत हथियार प्रणाली है। इसे स्ट्रैटजिक मिड-रेंज फ़ायर (SMRF) सिस्टम के रूप में भी जाना जाता है।
इस मिसाइल प्रणाली में स्टैंडर्ड मिसाइल-6 (SM-6) का उपयोग किया जाता है।
SM-6 एक बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा हथियार है, जो 370 किमी. (230 मील) की दूरी तक समुद्र में जहाजों को भी निशाना बना सकता है।
यह हथियार प्रणाली सतह-से-सतह में मार करने वाली ‘टॉमहॉक’ क्रूज मिसाइल भी दाग सकती है।