New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

टाइफून गेमी

चर्चा में क्यों ?

  • ताइवान और फिलीपींस में टाइफून गेमी की वजह से 25 से ज्यादा लोगों की मृत्यु  हो गई है 
  • इस तूफ़ान के कारण इन दोनों देशों में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। 
  • गेमी का असर चीन में भी देखने को मिल रहा है।
  • चीन के मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राजधानी बीजिंग समेत आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
  • ताइवान के मौसम प्रशासन के अनुसार, यह आठ साल के बाद आया सबसे शक्तिशाली तूफान है। 
  • इसे गेमी नाम दक्षिणी कोरिया द्वारा दिया गया है 

टाइफून 

  • टाइफून, उष्णकटिबंधीय चक्रवात होते हैं 
  • इसकी मुख्य विशेषता तेज हवाएं और भारी वर्षा होती है
  • निर्माण के कारक
    • 27°C या उससे अधिक का सतत समुद्री तापमान आवश्यक 
    • मध्य क्षोभमंडल में उच्च नमी 
    • घूर्णन आरंभ करने के लिए कोरिओलिस बल की उपस्थिति ।
    • एक प्रारंभिक निम्न दबाव क्षेत्र 

प्रश्न - टाइफून गेमी का नाम किस देश द्वारा दिया गया है ?

(a) दक्षिणी कोरिया

(b) जापान 

(c) चीन 

(d) ताइवान 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR