हाल ही में, टाइफून गोनी (रॉली) फिलीपींस के पूर्वी हिस्से से टकराया। इस वर्ष फिलीपींस से टकराने वाला यह 18वाँ टाइफून है।
इस टाइफून ने उच्च जोखिम वाले ढाँचों को नुकसान पहुँचाने और घरों को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ केले व नारियल के बागान तथा चावल व मकई की फसलों को भी नुकसान पहुँचाया है।
ऐसे तूफानों के उत्पन्न होने वाले स्थानों के आधार पर इनके भिन्न-भिन्न नाम होते हैं परंतु इन सभी प्रकार के तूफानों का वैज्ञानिक नाम उष्णकटिबंधीय चक्रवात है।
अटलांटिक महासागर या पूर्वी प्रशांत महासागर के ऊपर बनने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवातों को हरिकेन तथा उत्तर-पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में बनने वाले चक्रवातों को टाइफून कहा जाता है।
उष्णकटिबंधीय चक्रवात ऊष्ण और आर्द्र वायु जैसे कारकों से उत्पन्न होते हैं और इसलिये यह अधिकतर भूमध्य रेखा के पास गर्म समुद्री पानी पर विकसित होते हैं।