हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS)- उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत विकसित तीन हवाई अड्डों का उद्घाटन किया।
मध्य प्रदेश में रीवा हवाई अड्डा
छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर हवाई अड्डा
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर हवाई अड्डा
उड़ान - क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS)
यह पहल भारत की राष्ट्रीय नागर विमानन नीति (NCAP) 2016 का एक महत्वपूर्ण घटक है।
इसका शुभारंभ केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने 21 अक्टूबर, 2016 को 10 वर्ष के विजन के साथ किया था।
उद्देश्य -
भारत में बुनियादी ढांचे और हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना
मौजूदा हवाई पट्टियों और हवाई अड्डों को पुनर्जीवित करके देश के गैर-सेवारत और कम सेवा वाले हवाई अड्डों को आपस में जोड़ना
प्रधानमंत्री ने 27 अप्रैल, 2017 को उड़ान - क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत शिमला को दिल्ली से जोड़ने वाली पहली उड़ान का उद्घाटन किया था।
उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक)
यह एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा विकास और भारत सरकार की "क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना"( RCS) है।
इसे वर्ष 2016 में शुरू किया गया।
उड़ान योजना का उद्देश्य उड़े देश का आम नागरिक के विज़न का पालन करते हुए, श्रेणी II और III शहरों में एक उन्नत विमानन बुनियादी ढांचे और उनके हवाई संपर्क के साथ आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करना है।
इस योजना में मौजूदा हवाई पट्टियों और हवाई अड्डों के पुनरुद्धार के माध्यम से देश के अप्रयुक्त और कम उपयोग किए जाने वाले हवाई अड्डों को कनेक्टिविटी प्रदान करने की परिकल्पना की गई है।
इस योजना के लिए नोडल मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय है।