प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी |
संदर्भ-
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) जैसे स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों को 2024-25 से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा विनियमित किया जाएगा।
यूजी प्रबंधन पाठ्यक्रम एआईसीटीई द्वारा विनियमित
- AICTE ने 6 दिसंबर,2023 को अपनी नई अनुमोदन प्रक्रिया पुस्तिका जारी की, जो 2026-27 तक वैध रहेगी।
- सभी स्नातक (UG) प्रबंधन पाठ्यक्रमों को 2024-25 से शुरू होने वाले शैक्षणिक वर्ष के लिए संबद्ध विश्वविद्यालय से पारंपरिक मंजूरी के विपरीत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से अनुमोदन की आवश्यकता होगी।
- AICTE मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) जैसे स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों को पहले से ही विनियमित कर रहा है।
- AICTE ने इंजीनियरिंग सहित शैक्षणिक पाठ्यपुस्तकों को गुजराती, कन्नड़ और तमिल सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित किया है।
- इसका उद्देश्य वर्ष, 2035 तक उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (GIR) को 50 प्रतिशत तक बढ़ाना है, जो वर्तमान में 27 प्रतिशत है।
- पूरे भारत में उच्च-शिक्षा संस्थानों (HEI) में लगभग 4 करोड़ छात्र नामांकित हैं।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- 2024-25 से शुरू होने वाले शैक्षणिक वर्ष से यूजी प्रबंधन पाठ्यक्रम को किस संस्था द्वारा विनियमित किया जाएगा?
(a) यूजीसी
(b) सीएसआईआर
(c) एआईसीटीई
(d) आईआईटी, दिल्ली
उत्तर- (c)
|