चर्चा में क्यों?
हाल ही में, विद्युत मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 से संचालित ‘सबके लिये सस्ते एल.ई.डी. द्वारा उन्नत ज्योति’ अर्थात् उजाला योजना (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All - UJALA) ने एलईडी लाइटों के वितरण और बिक्री के सात वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं।
प्रमुख बिंदु
- यह विश्व का सबसे बड़ा गैर-सब्सिडी प्राप्त स्वदेशी प्रकाश कार्यक्रम बन गया है, जो महंगी बिजली और अदक्ष प्रकाश व्यवस्था के कारण उच्च उत्सर्जन की समस्याओं का समाधान करता है।
- इस कार्यक्रम के तहत अब तक देशभर में 36.78 करोड़ से अधिक एल.ई.डी. लाइटों का वितरण किया गया है।
- इस कार्यक्रम के परिणामस्वरूप एल.ई.डी. बल्बों की कीमत 310 रुपए प्रति बल्ब से कम होकर 38 रुपए प्रति बल्ब तक पहुँच गई है।
- इस योजना के माध्यम से वर्तमान समय तक 47,778 मिलियन किलोवाट प्रति घंटा की वार्षिक ऊर्जा की बचत हुई है।
- इसके अलावा, 9,565 मेगावाट विद्युत की मांग में कमी आई है तथा 3.86 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड की कटौती भी हुई है।