भारत को वर्ष 2025-2026 के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति निर्माण आयोग (PBC) में पुनः निर्वाचित किया गया है। इस आयोग में भारत का वर्तमान कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था।
संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग के बारे में
- शांति स्थापना आयोग एक अंतर-सरकारी सलाहकारी निकाय है जो संघर्ष प्रभावित देशों में शांति प्रयासों का समर्थन करता है।
- शांति निर्माण आयोग की स्थापना करने वाले ‘संकल्प A/RES/60/180’ एवं ‘संकल्प S/RES/1645’ (2005) में संयुक्त राष्ट्र महासभा व सुरक्षा परिषद ने इसके कार्य अधिदेशित किया है।
- इसका उद्देश्य व्यापक वैश्विक शांति एजेंडे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की क्षमता में महत्वपूर्ण योगदान देना तथा उसे बढ़ाना है।
- इसमें 31 सदस्य देश शामिल हैं, जिन्हें महासभा, सुरक्षा परिषद और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद से चुना जाता है। संयुक्त राष्ट्र प्रणाली में सबसे ज़्यादा वित्तीय योगदान देने वाले देश और सबसे ज़्यादा सैन्य योगदान देने वाले देश भी इसके सदस्य हैं।
- शांति स्थापना आयोग सहायता शाखा (PBCSB) शांति स्थापना आयोग (PBC) को सचिवालय सहायता प्रदान करती है।