New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

अमेरिका का 'गोल्ड कार्ड' वीजा

 चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वह एक नया 'गोल्ड कार्ड' वीजा कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
  • इस वीजा के तहत अमीर विदेशी निवेशकों को $5 मिलियन (लगभग 43.5 करोड़) का निवेश करके तत्काल अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

'गोल्ड कार्ड' वीजा और ट्रंप की मंशा

  • यह 35 साल पुराने EB-5 वीजा की जगह लेगा, जिसमें 1 मिलियन डॉलर निवेश करने पर 5-7 साल में नागरिकता मिलती थी।
  • ट्रंप का दावा है कि 1 मिलियन 'गोल्ड कार्ड' बेचने से $5 ट्रिलियन का राजस्व मिलेगा, जिससे अमेरिका का कर्ज कम होगा।
  • इस योजना के तहत अमेरिका में निवेश बढ़ेगा, जिससे नई नौकरियां और आर्थिक विकास होगा।

'गोल्ड कार्ड' वीजा बनाम EB-5 वीजा

फीचर

गोल्ड कार्ड वीजा

EB-5 वीजा

नागरिकता मिलने का समय

तत्काल

5-7 साल

न्यूनतम निवेश

$5 मिलियन (43.5 करोड़)

$800,000 - $1 मिलियन (7-8 करोड़)

ऋण की अनुमति

नहीं

हां

रोजगार की अनिवार्यता

अनिवार्य नहीं

कम से कम 10 नौकरियां अमेरिकियों को नौकरी देनी होगी 

भारतीयों पर असर

  • केवल सुपर-रिच बिजनेस टाइकून ही इस वीजा का खर्च उठा सकते हैं।
  • IT और STEM पेशेवरों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि ग्रीन कार्ड वेटिंग लाइन और लंबी हो सकती है।
  • अमेरिका में पहले से ग्रीन कार्ड के लिए इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए चुनौती।

प्रश्न  -  हाल ही में किस देश ने 'गोल्ड कार्ड' वीजा की घोषणा की ?

(a) अमेरिका 

(b) जापान 

(c) चीन 

(d) फ़्रांस 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR