New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

यूएस ओपन 2024

चर्चा में क्यों

  • हाल ही में इटली के जननिक सिनर ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीता 
  • फाइनल में जैनिक सिनर ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराया।  
  • जैनिक सिनर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है 
    • ये इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का पुरुष एकल खिताब जीत चुके हैं  
  • बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने महिला एकल खिताब जीता 
  • आर्यना सबालेंका ने फाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराया 
  • यह इनका तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है 
    • ये इससे पहले वर्ष 2023 और वर्ष 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल खिताब जीत चुकी हैं 
  • पुरुष डबल ख़िताब  - ऑस्ट्रेलिया के मैक्स परसेल और जॉर्डन थॉम्पसन 
  • महिला डबल ख़िताब - ल्यूडमिला किचेनोक (यूक्रेन) तथा जेलेना ओस्टापेंको (लातविया)
  • मिश्रित युगल ख़िताब – इटली की सारा इरानी और एंड्रिया ववास्सोरी 
  • यूएस ओपन का आयोजन 19 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक न्यूयॉर्क (संयुक्त राज्य अमेरिका) में किया गया था  

टेनिस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता 

  • एक कैलेंडर वर्ष में टेनिस की चार  ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
    • ऑस्ट्रेलियन ओपन - मेलबर्न(ऑस्ट्रेलियाई) में आयोजित
    • फ्रेंच ओपन – पेरिस(फ्रांस) में आयोजित
    • विंबलडन ओपन – लंदन(इंग्लैंड) में आयोजित 
    • यूएस ओपन - न्यूयॉर्क (संयुक्त राज्य अमेरिका) में आयोजित

यूएस ओपन 

  • यह कैलेंडर वर्ष का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है।
  • इसका पहली बार आयोजन वर्ष 1881 में किया गया था

प्रश्न  - हाल ही में किस खिलाड़ी ने यूएस ओपन में पुरुष एकल खिताब जीता ?

(a) एंड्रिया ववास्सोरी

(b) मैक्स परसेल 

(c) जॉर्डन थॉम्पसन

(d) जननिक सिनर

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR