New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

'ऐसाके वालु एके' बने टोंगा के नए प्रधान मंत्री

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में 'ऐसाके वालु एके' टोंगा के नए प्रधान मंत्री चुने गए 
  • टोंगा के प्रधान मंत्री के रूप में ये सियाओसी सोवालेनी का स्थान लेंगे 
  • 'ऐसाके वालु एके' इससे पहले टोंगा के वित्त मंत्री रह चुके हैं 

टोंगा 

  • टोंगा दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है 
  • यह 69 द्वीपों से बना एक द्वीपसमूह है
  • प्रशांत रिंग ऑफ फायर के भीतर स्थित होने के कारण, टोंगा में अपेक्षाकृत अधिक ज्वालामुखी गतिविधि होती है
  • राजधानी - नुकु'आलोफ़ा
  • मुद्रा -  पांगा (TOP)

प्रश्न  - टोंगा कहाँ स्थित है ?

(a) अटलांटिक महासागर

(b) हिन्द महासागर

(c) प्रशांत महासागर

(d) दक्षिणी चीन सागर 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR