New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

उत्तराखंड-इंग्लैण्ड निवेश समझौता

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी

संदर्भ-

  • उत्तराखंड सरकार द्वारा पोमा ग्रुप के साथ 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद 27 सितंबर,2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में विभिन्न कंपनियों के साथ 4,800 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।

मुख्य बिंदु-

  • उत्तराखंड में दिसंबर,2023 में देहरादून में होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ से पहले लंदन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आयोजित रोड शो में हिस्सा लेते हुए धामी ने लंदन के कई प्रमुख व्यापारिक घरानों के साथ बैठक की
  • इस कार्यक्रम में लंदन के शिक्षा, पर्यटन, आईटी, स्वास्थ्य क्षेत्रों के 80 व्यावसायिक घरानों ने भाग लिया।
  • मुख्यमंत्री धामी ने सभी निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया।
  • उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। 
  • उनके अनुसार, उत्तराखंड में वेलनेस टूरिज्म और विलेज टूरिज्म जैसी कई संभावनाएं हैं।
  • उन्होंने आगे कहा कि ऋषिकेश को योग और अध्यात्म की वैश्विक राजधानी के रूप में जाना जाता है। 
  • उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऋषिकेश और अन्य स्थानों पर विश्व स्तरीय कन्वेन्सर सेंटर स्थापित करने के लिए निवेशकों से बात कर रही है।
  • प्रतिनिधिमंडल ने इंडिया हाउस और संसद भवन का भी दौरा किया। 
  • इंडिया हाउस के दौरे के दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में टूर और ट्रैवल क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
  • धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में संसद भवन के दौरे के दौरान सांसदों से मुलाकात की। 
  • धामी ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के बाद से ब्रिटेन और भारत के रिश्ते और मजबूत हुए हैं। 
  • उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
  • उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले सिंगापुर, ताइवान, दुबई और अबू धाबी में अंतरराष्ट्रीय रोड शो भी आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य समझौते-

  • उत्तराखंड सरकार ने 26 सितंबर,2023 को लंदन में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत राज्य में निवेश के लिए फ्रांसीसी केबल कार कंपनी पोमा रोपवे के साथ 2,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • राज्य सूचना विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कायन जेट के साथ 3,800 करोड़ रुपये के दो अलग-अलग समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए और उषा ब्रेको के साथ 1,000 करोड़ रुपये के निवेश समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • कायन जेट द्वारा उत्तराखंड में स्कीइंग रिसॉर्ट विकसित करने के लिए 2,100 करोड़ रुपये और केबल कार परियोजना के लिए 1,700 करोड़ रुपये के निवेश समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • कायन जेट द्वारा औली, दयारा बुग्याल एवं मुनस्यारी में स्कीइंग रिसॉर्ट परियोजना विकसित करने पर सहमति हुई। 
  • इसके साथ ही इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी उषा ब्रेको लिमिटेड द्वारा हरिद्वार एवं अन्य जिलों में रोपवे विकसित करने पर भी सहमति बनी। 

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- उत्तराखंड सरकार ने कायन जेट(इंग्लैंड) से किन स्थानों पर स्कीइंग रिसॉर्ट परियोजना विकसित करने का समझौता किया है-

  1. औली
  2. दयारा बुग्याल 
  3. मुनस्यारी

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1,2, और 3

उत्तर- (d)

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X