New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

वट्टेझुथु लिपि शिलालेख

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में पुरातत्वविदों ने तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में 1,00 साल पुराने थलिकीश्वरर मंदिर से एक वट्टेझुथु और आठ तमिल शिलालेखों की खोज की 

Vattezhuthu

वट्टेझुथु लिपि 

  • इसे वट्टेलुट्टू के नाम से भी जाना जाता है
  • यह दक्षिण भारत(तमिलनाडु और केरल) और श्रीलंका की एक शब्दांशीय वर्णमाला थी जिसका उपयोग तमिल और मलयालम भाषाओं को लिखने के लिए किया जाता था।
  • ऐसा माना जाता है कि वट्टेलुट्टू नाम का अर्थ 'गोलाकार लिपि ', 'उत्तरी लिपि' या 'छेनीदार लिपि' है।
  • इसका विकास संभवतः तमिल-ब्राह्मी लिपि से हुआ है
    • तमिल-ब्राह्मी लिपि, ब्राह्मी लिपि का एक रूप है जिसका प्रयोग तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व से पहली शताब्दी ईस्वी तक पुरानी तमिल लिखने के लिए किया जाता था।
  • 9वीं शताब्दी तक तमिलनाडु में तमिल और मलयालम लिखने के लिए वट्टेलुट्टू का प्रयोग किया जाता था।
  • केरल में वट्टेलुट्टू का इस्तेमाल 15वीं सदी तक होता रहा। 
  • वट्टेलुट्टू से कोलेलुट्टू लिपि का भी विकास हुआ, जिसका प्रयोग 19वीं शताब्दी तक केरल में विशेष रूप से ईसाइयों और मुसलमानों द्वारा किया जाता था।

प्रश्न - वट्टेझुथु लिपि किस राज्य से संबंधित है ?

(a) केरल 

(b) गोवा 

(c) गुजरात 

(d) बिहार

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR