प्रारंभिक परीक्षा
(विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)
मुख्य परीक्षा
(सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3 : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधित मुद्दे)
|
संदर्भ
सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के संदर्भ में वाहन ‘टक्कर शोधन प्रणाली’ (Collision Avoidance System : CAS) की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है। यह प्रणाली सड़क सुरक्षा मने वृद्धि करने एवं जान-माल की हानि को कम करने में महत्वपूर्ण है। इसमें उपग्रह तकनीक का समावेश किया गया है।
टक्कर शोधन प्रणाली (CAS) के बारे में
- क्या है : सड़क पर चलते समय वाहन एवं अवरोधों (जैसे- अन्य वाहन, पैदल यात्री, जानवर आदि) के बीच भिड़ंत को रोकने के लिए डिज़ाइन की गई तकनीक
- क्रियान्वयन : इस प्रणाली में दो प्रकार की जानकारी आवश्यक : संभावित टक्कर वाले अन्य सभी अवरोधों का स्थान और उन अवरोधों के सापेक्ष वाहन का स्थान
- इस प्रणाली में रडार, लेजर, कैमरा एवं अन्य सेंसर का उपयोग किया जाता है।
- विशेषताएँ : CAS प्रणाली यातायात नियमों का पालन करवाने, वाहन चालक को सचेत करने और कुछ मामलों में स्वतः ब्रेक लगाने की भी सुविधा में मददगार
- स्थल आधारित वाहनों में CAS का उपयोग : कारों के बीच की दूरी और बैक कार की गति को ट्रैक करना में प्रयुक्त और एक स्वचालित आपातकालीन ब्रेक लगाने में समर्थ होने के कारण ड्राइवर के निर्देशों को ओवरराइड करने में सक्षम
- यह सामने की कार को ट्रैक करने के लिए रडार, लिडार और/या ऑब्जेक्ट रिकग्निशन वाले कैमरों जैसी सेंसिंग तकनीक से लैस होता है।
- जहाजों एवं विमानों में CAS का उपयोग : 48 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक के समय में विमानों में टक्कर आदि रोकने में सहायक
अन्य प्रणालियाँ
- स्वचालित पहचान प्रणाली (Automatic Identification System : AIS) : भूमि पर स्थित ये बेस स्टेशन जहाजों पर लगे ट्रांसीवर (Transceivers) से प्राप्त डाटा को ट्रैक व समन्वयित करते हैं ताकि उनके स्थान, गति एवं दिशा का अनुमान लगाया जा सके तथा प्रत्येक जहाज को विवरण प्रेषित किया जा सके।
- लॉन्ग रेंज आइडेंटिफिकेशन एंड ट्रैकिंग (LRIT) : अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा वाले जहाज को अपने स्थान, स्थानीय समय एवं जहाज पर लगे उपकरणों की रिपोर्ट प्रति छह घंटे में उस देश के अधिकारियों को देनी होती है जिस देश का झंडा उस जहाज पर लगा है।
- यह डाटा अनुबंधित सरकारों एवं खोज-व-बचाव (Search-and-Rescue) मिशन के संचालकों को अंतर्राष्ट्रीय LRIT डाटा एक्सचेंज के माध्यम से वितरित किया जाता है।
- स्वचालित आश्रित निगरानी-प्रसारण (Automatic Dependent Surveillance-Broadcast : ADS-B) प्रणाली : यह विमानों के लिए ट्रांसपोंडर-आधारित प्रणाली का एक महत्वपूर्ण विकल्प है, जो उपग्रहों के माध्यम से प्रत्येक विमान द्वारा सक्रिय रूप से साझा की गई जानकारी को एकत्रित व संसाधित करती है ताकि विमानों के समूह के सापेक्ष स्थान, दिशा एवं गति को समझा जा सके।
- S-AIS (Satellite-AIS) सिस्टम : यह विशेष रूप से उन जहाजों को ट्रैक करने के लिए उपयोगी हैं जो स्थल पर AIS स्टेशनों से बहुत दूर होते हैं।
ट्रेन सुरक्षा प्रणाली : कवच
- क्या है : अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (Automatic Train Protection : ATP) प्रणाली
- अनुप्रयुक्त तकनीक : लोकोमोटिव में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान उपकरणों का एक सेट सिग्नलिंग सिस्टम के साथ-साथ पटरियों पर भी लगाया जाता है।
- यह ट्रेनों के ब्रेक को नियंत्रित करने के लिये अल्ट्रा हाई रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करता है।
- कार्यप्रणाली : ट्रेनों को लाल सिग्नल पार करने, दो इंजनों के बीच टक्कर को रोकने और चालक गति सीमा के अनुसार ट्रेन को नियंत्रित करने के लिये ट्रेन ब्रेकिंग सिस्टम को स्वचालित रूप से सक्रिय करने में सक्षम
|