प्रारंभिक परीक्षा – विष्णु वाघ मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-1 |
संदर्भ
आईएफएफआई द्वारा गोवा के दिवंगत लेखक विष्णु वाघ की जाति-विरोधी कविता को दैनिक पत्रिका से हटाने पर चर्चा में रहे।
प्रमुख बिंदु
- पणजी, में 27 नवंबर 2023 को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) द्वारा प्रकाशित एक दैनिक पत्र में गोवा के दिवंगत लेखक विष्णु सूर्या वाघ द्वारा जातिगत भेदभाव पर लिखी गई एक कविता को हटाने के बाद से ही चर्चा शुरू हो गई।
- दैनिक पीकॉक के संस्करण से दिवंगत वाघ के ‘सेक्युलर’ शीर्षक वाली कविता हटा दी गई थी।
- एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अनुसार वाघ की इस कविता को नहीं छापने का एक आह्वान किया गया था।
- एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) एक नोडल एजेंसी है जो गोवा सरकार की ओर से हर साल आईएफएफआई की मेजबानी करती है।
- विष्णु वाघ ने एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
- कोंकणी में लिखी गई कविता का अंग्रेजी में अनुवाद कौस्तुभ नाइक ने किया था।
- यह कविता वाघ की पुस्तक 'सूदिरसूक्त' - हाइमन्स ऑफ ए शूद्र, कोंकणी कविताओं के संकलन में प्रकाशित हुई थी।
- इस पुस्तक को कविता श्रेणी में गोवा कोंकणी अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया था।
- वर्ष 2017 में गोवा सरकार ने 'सूदिरसूक्त' की सामग्री पर विवाद के बीच गोवा कोंकणी अकादमी (जीकेए) द्वारा पिछले दो वर्षों के सभी 32 अघोषित पुरस्कार रद्द कर दिए थे।
विष्णु सूर्य नाईक वाघ
- विष्णु सूर्य नाईक वाघ को विष्णु वाघ के नाम से जाना जाता है
- भारत के तटीय राज्य गोवा में रहने वाले एक कवि, लेखक, नाटककार, पत्रकार, राजनेता और प्रबंधन सलाहकार थे।
- उनकी पुस्तक सूदिरसूक्त भाषा और सामग्री के लिए 2017 से विवाद में रही है।
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI):
- भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की स्थापना 1952 में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के संरक्षण में की गई थी।
- यह फिल्म प्रभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया था।
- इसका पहला संस्करण मुंबई में आयोजित किया गया था एवं बाद के वर्षों में कलकत्ता, दिल्ली, मद्रास और तिरुवनंतपुरम में स्थानांतरित हो गया।
- आईएफएफआई को 2004 में स्थायी रूप से गोवा में स्थानांतरित कर दिया गया और तब से यह एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया ।
- अब गोवा सरकार और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संयुक्त रूप से इस महोत्सव का आयोजन करते हैं।
- यह दक्षिण एशिया का एकमात्र फिल्म महोत्सव है जिसे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एंड एसोसिएशन (FIAPF) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
- आईएफएफआई का उद्देश्य दुनिया के सिनेमाघरों में फिल्म कला की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने, उनके सामाजिक और सांस्कृतिक लोकाचार के संदर्भ में विभिन्न देशों की फिल्म संस्कृतियों की समझ और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है।
- दुनिया भर के लोगों के बीच यह भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के बराबर की क्षमता दिखाने के लिए भी प्रेरित और प्रोत्साहित करता है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- विष्णु सूर्य नाईक वाघ भारत के तटीय राज्य गोवा में रहने वाले एक कवि, लेखक, नाटककार, पत्रकार, राजनेता और प्रबंधन सलाहकार थे।
- भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की स्थापना 1952 में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के संरक्षण में की गई थी।
- आईएफएफआई को 2004 में स्थायी रूप से गोवा में स्थानांतरित कर दिया गया और तब से यह एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया ।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के सांस्कृतिक योगदान का मूल्यांकन कीजिए।
|
स्रोत:the hindu